यदि आपके समग्र आईडी में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, पता या फिर अन्य यह जानकारी गलत दर्ज हुयी है तो आप समग्र पोर्टल से इसमें सुधार कर सकते है यह लेख पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी समग्र आईडी घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर पायेंगे।
विषय | Samagra ID Profile Update – समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट (SSSM ID) |
पोर्टल | समग्र पोर्टल (Samagra Portal) |
अधिकृत वेबसाइट | samagra.gov.in |
Samagra ID अपडेट करने के दो तरीके
Samagra ID e-KYC >> | मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो लिंक करके आप प्रोफाइल अपडेट कर सकते है। |
Profile Update >> | मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है। |
प्रोफाइल अपडेट करने के लिये आप e-KYC पर्याय ही चुने इसके माध्यम से आप आधार कार्ड के अनुसार अपनी जानकारी अपडेट कर पायेंगे।
Samagra ID Update (eKYC) करे
अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी अपडेट कर सकते है उसके लिये सबसे पहले आपको Samagra ID e-KYC इस वेबपेज पर जाना है।
Page – समग्र आईडी e-KYC
समग्र आईडी की जानकारी अपडेट करने के लिये सबसे पहले सदस्य की समग्र आईडी दर्ज करे उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर खोजे बटन पर क्लिक करे अगर आप का मोबाइल लिंक नहीं है तो वह लिंक करे और आगे बढे।
आधार और वर्चुअल आईडी इनमे से कोई एक पर्याय चुने (हम यहा आधार चुन रहे है) और संख्या दर्ज करे बादमे ओटीपी द्वारा या फिर बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) द्वारा इनमे से कोई एक पर्याय चुने (हम यहा ओटीपी द्वारा चुन रहे है) बादमे Consent पर टिक मार्क करकर आधार से ओटीपी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।
अब यहा आपके सामने सदस्य की समग्र आईडी और आधार कार्ड की जानकारी आ जायेगी इसमें आपको जो गलत जानकारी दर्ज हुई है उसका सुधार करना है करके स्तानीय निकाय को अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आपके स्क्रीनपर सक्सेस का मैसेज प्राप्त होगा यानि आपका Profile Update (eKYC) हो चूका है कुछ समय में ही आपकी samagra id update हो जायेगी इसके बाद आप eKYC Status भी चेक कर पायेंगे।