Samagra e-KYC Online (Status) – समग्र आईडी ई-केवायसी ऑनलाइन (स्थिति)

अगर आप मध्यप्रदेश के नागरिक है तो आपको Samagra e-KYC कराना जरुरी कर दिया गया है मध्यप्रदेश में बहोत सी योजनाये चलती है जिसके लिये आपका आधार कार्ड आपकी समग्र आईडी के साथ लिंक होना चाहिये।

इसका मतलब आपके समग्र आईडी में जो जानकारी है वो आपके आधार कार्ड से मिलती जुलती होनी चाहिये तभी आप कई सारी योजनाओ का लाभ ले पायेंगे इस में लेख में हम आपको बतायेंगे आप कैसे समग्र पोर्टल से घर बैठे ऑनलाइन e-KYC कर पायेंगे।

विषयSamagra ID e-KYC Online – समग्र आईडी ई-केवायसी ऑनलाइन
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल (Samagra ID)
आधिकारिक
वेबसाइट
samagra.gov.in

Samagra ID eKYC प्रक्रिया

अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक कर सकते है उसके लिये सबसे पहले आपको Samagra ID e-KYC इस वेबपेज पर जाना है।

Page – समग्र आईडी e-KYC

समग्र आईडी से आधार लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको सदस्य का समग्र आईडी दर्ज करे उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर खोजे बटन पर क्लिक करे अगर आप का मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो आपके स्क्रीनपर एक पॉपअप मैसेज आयेगा इसमें OK बटन पर क्लिक करे।

यहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और अपडेट करे बटन पर क्लिक करे उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करकर सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करे।

अब आधार और वर्चुअल आईडी इनमे से कोई एक पर्याय चुने हम यहाँ आधार पर्याय चुन रही है उसके बाद १२ अंको की आधार संख्या दर्ज करे बादमे ओटीपी द्वारा या फिर बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) द्वारा इनमे से कोई एक पर्याय चने हम यहाँ ओटीपी द्वारा है चुन रहे है बादमे Consent पर टिक मार्क करकर आधार से ओटीपी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।

आपके सामने सदस्य की समग्र आईडी की और आधार कार्ड की जानकारी आ जायेगी इसमें आपको जानकारी की जांच करनी है अगर कोई गलत जानकारी हो तो उसे सुधारे और स्तानीय निकाय को अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करे।

आखिर में आपके सामने Success का मैसेज आयेगा इसका मतलब आपकी जानकारी २४ घंटे के भीतर अपडेट हो जायेगी आप चाहे तो Samagra eKYC स्टेटस भी चेक कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा समग्र ई-केवायसी हुआ है या नहीं।


समग्र आईडी ई-केवायसी स्टेटस

अगर आपने समग्र आईडी ekyc कर लिया है तो आप जान सकते है आपका ekyc हुआ है या नहीं आप मोबाइल नंबर, परिवार आईडी, समग्र आईडी, अनुरोध आईडी द्वारा अपना Samagra ID eKYC स्थिति देख सकते है।

उदहारण के लिये हम यहा मोबाइल नंबर द्वारा खोजे यह पर्याय चुन रहे है आप अपने हिसाब अन्य विकल्प भी चुने सकते है।

Page – Samagra ID e-KYC Status by Mobile

Samagra ID eKYC मोबाइल नंबर द्वारा खोजे इस पेज पर आने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर सदस्य विवरण प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे।

आखिर में आपके सामने Samagra ID eKYC Status आ जायेगा इसमें आपको पता चलेगा आपका ekyc हुआ है या नहीं।


Important Links

Samagra ID डाउनलोड/प्रिंट करेसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करे
नाम और मोबाइल से समग्र आईडी जानेAdd New Member – नया सदस्य जोड़े

Leave a Comment

error: