Add New Family Member – नया परिवार सदस्य जोड़े Samagra Family ID

क्या आप अपनी समग्र आईडी में परिवार के सदस्य को जोड़ना चाहते है तो घर बैठे ही ऑनलाइन Samagra ID में New Family memebr जोड़ सकते है यह लेख पढ़कर आप आसानी से अपने परिवार के सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ पायेंगे।

विषयAdd New Family Member – नया परिवार सदस्य जोड़े (SSSM ID)
पोर्टलसमग्र पोर्टल (Samagra Portal)
अधिकृत
वेबसाइट
samagra.gov.in

सबसे पहले आपको समग्र परिवार आईडी में सदस्य जोड़ने के लिये अधिकृत समग्र पोर्टल पर जाना है उसके बाद सदस्य पंजीकृत करे इस विकल्प पर क्लिक करे।

Samagra ID Add Member

Add Member – सदस्य जोड़े

सदस्य जोड़े इस पेज पर आने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जो समग्र आईडी से लिंक है अगर आपका मोबाइल लिंक नहीं है तो आप समग्र eKYC करके लिंक कर सकते है बादमे Captcha कोड डालकर ओ टी पी जनरेट करे बटन पर क्लिक करे।

आपके मोबाइल पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसे दर्ज करे और ओ टी पी सत्यापित करे बटन पर क्लिक करे।

Add Member

अब आपके सामने आपकी समग्र आईडी उसके साथ परिवार की जानकारी और परिवार के सदस्यों की जानकारी दिखेगी अब आपके सामने आपकी समग्र आईडी उसके साथ परिवार की जानकारी और परिवार के सदस्यों की जानकारी दिखेगी।

Sagagra Family ID
Samagra Member List

सदस्य जोड़ने के लिये आपको दी विकल्प दिये जायेंगे इनमे से अपने हिसाब कोई कोई एक विकल्प चुने।

  • सदस्य जोड़े ५ वर्ष तक (आधार के बिना)
  • सदस्य जोड़े आधार के साथ

सदस्य जोड़े का विकल्प चुनने के बाद आधार और वर्चुअल आईडी इनमे से कोई एक पर्याय चुनकर (हमने आधार चुना है) संख्या दर्ज करे उसके बाद आधार ओटीपी या फिर फिंगर प्रिंट इनमे से कोई एक पर्याय चुनकर (हमने आधार OTP चुना है) OTP का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और स्वीकार करे बटन पर क्लिक करे।

New Member Registration

अब आपके सामने आधार के हिसाब से सदस्य की जानकारी आ जायेगी इसमें आपको सदस्य का नाम (हिंदी में) मुखिया के साथ रिश्ता, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, धर्म और जाती प्रमाणपत्र ये सब जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद व्हाट्सअप सुचना और Consent पर टिक मार्क करके सदस्य जोड़े बटन पर क्लिक करे।

Member Details

आखिर में आपके सामने Success का मैसेज आयेगा इसमें सदस्य की जानकारी सफलता पूर्वक सेव कर ली गई है।

Sadasya Added

Important Links

नाम और मोबाइल से समग्र आईडी जानेSamagra e-KYC करे
Samagra ID डाउनलोड/प्रिंट करेसमग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करे

Leave a Comment

error: