Samagra ID Adhaar Delink – समग्र कार्ड आधार डीलिंक

क्या आपके समग्र आईडी पर किसी अन्य व्यक्ति का आधार लिंक है या फिर आपका आधार किसी अन्य व्यक्ति के समग्र आईडी कार्ड पर लिंक है तो चिंता न करे गलत आधार जो लिंक हुआ है वो आप आसानी समग्र पोर्टल से डिलिंक कर सकते है इस लेख को को पढ़कर आप आसानी से जो गलत e-KYC हुई है उसे सुधार सकते है।

विषयSamagra ID Adhaar Delink – समग्र कार्ड आधार डीलिंक
(गलत e-KYC सुधारे)
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल (Samagra ID)
आधिकारिक
वेबसाइट
samagra.gov.in

समग्र आईडी से आधार हटाये

आधार डीलिंक पेज पर आने बाद के गलत e-KYC हटाने के लिय आपको दो विकल्प दिखेंगे उनमे से अपने हिसाब से कोई एक विकल्प चुने उदहारण के लिये हम पहला विकल्प आवेदक की समग्र आईडी से अन्य व्यक्ति के दर्ज आधार को हटाने हेतु अनुरोध चुने रहे है।

Samagra ID Aadhaar Delink

गलत आधार हटाने के लिये आवेदक की समग्र आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करकर कॅप्टचा कोड डाले और ओ टी पी भेजे बादमे मोबाइल प्राप्त करे और ओ टी पी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।

Aadhaar Delink

अब आपके सामने आवेदक की समग्र आईडी की साडी जानकारी दिखेगी यहा पर आपको जानकारी की जाच करे और अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करे।

Anurodh Bheje

आखिर कर आपके सामने Success का मैसेज आयेगा जिसमे आपको आपको आधार डीलिंक अनुरोध आईडी मिलेगी जिससे आप आपके आधार डीलिंक की स्थिति देख पायेंगे।

Request Aaadhar Delink

Important Links

नाम और मोबाइल से समग्र आईडी जानेSamagra ID डाउनलोड/प्रिंट करे
Samagra e-KYC करेAdd New Member – नया सदस्य जोड़े
समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करे

Leave a Comment

error: