क्या आपके समग्र आईडी पर किसी अन्य व्यक्ति का आधार लिंक है या फिर आपका आधार किसी अन्य व्यक्ति के समग्र आईडी कार्ड पर लिंक है तो चिंता न करे गलत आधार जो लिंक हुआ है वो आप आसानी समग्र पोर्टल से डिलिंक कर सकते है इस लेख को को पढ़कर आप आसानी से जो गलत e-KYC हुई है उसे सुधार सकते है।
विषय | Samagra ID Adhaar Delink – समग्र कार्ड आधार डीलिंक (गलत e-KYC सुधारे) |
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल (Samagra ID) |
आधिकारिक वेबसाइट | samagra.gov.in |
समग्र आईडी से आधार हटाये
आधार डीलिंक पेज पर आने बाद के गलत e-KYC हटाने के लिय आपको दो विकल्प दिखेंगे उनमे से अपने हिसाब से कोई एक विकल्प चुने उदहारण के लिये हम पहला विकल्प आवेदक की समग्र आईडी से अन्य व्यक्ति के दर्ज आधार को हटाने हेतु अनुरोध चुने रहे है।
गलत आधार हटाने के लिये आवेदक की समग्र आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करकर कॅप्टचा कोड डाले और ओ टी पी भेजे बादमे मोबाइल प्राप्त करे और ओ टी पी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आवेदक की समग्र आईडी की साडी जानकारी दिखेगी यहा पर आपको जानकारी की जाच करे और अनुरोध भेजे बटन पर क्लिक करे।
आखिर कर आपके सामने Success का मैसेज आयेगा जिसमे आपको आपको आधार डीलिंक अनुरोध आईडी मिलेगी जिससे आप आपके आधार डीलिंक की स्थिति देख पायेंगे।