क्या आप समग्र आईडी डाउनलोड या फिर प्रिंट करना चाहते है मध्यप्रदेश में समग्र आईडी बेहद ही जरुरी है इसका इस्तेमाल करके आप विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से समग्र ID डाउनलोड और प्रिंट कर पायेंगे।
विषय | Samagra ID Print/Download – समग्र आईडी प्रिंट/डाउनलोड |
पोर्टल | समग्र पोर्टल (Samagra Portal) |
अधिकृत वेबसाइट | samagra.gov.in |
समग्र आईडी के प्रकार
समग्र परिवार आईडी | परिवार सदस्य आईडी |
समग्र परिवार आईडी पुरे परिवार की आईडी होती है और यह समग्र परिवार आईडी ८ अंको की होती है। | परिवार सदस्य आईडी एक ऐसी आईडी होती है जो परिवार के केवल एक सदस्य की आईडी होती है यह समग्र परिवार आईडी ९ अंको की होती है। |
इस लेख में हम जानेंगे समग्र परिवार आईडी और परिवार सदस्य आईडी ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट करने की प्रक्रिया।
Samagra Family ID Download/Print करे
समग्र परिवार आईडी प्रिंट करे पेज पर आने के बाद अपना ८ अंको का परिवार आईडी दर्ज करे उसके बाद Captcha कोड डालकर समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आपके सामने आपका समग्र परिवार आईडी खुल जायेगा इसमें आपको परिवार के सभी सदस्यों के नाम और सदस्य आईडी पता चल जायेंगे इस आईडी को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिये Print बटन पर क्लिक करे।
Samagra Family Member ID Download/Print कैसे करे?
समग्र सदस्य आईडी प्रिंट करे पेज पर आने के बाद अपना ९ अंको का समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे उसके बाद Captcha कोड डालकर समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आपके सामने आपका समग्र सदस्य आईडी खुल जायेगी इसमें आपको परिवार के केवल एक सदस्य की जानकारी मिलेगी और यह आईडी समग्र परिवार आईडी से लिंक होती है इस आईडी को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिये Print बटन पर क्लिक करे।